200+ हिंदी मुहावरे और अर्थ और वाक्य | Hindi Muhavare

हिंदी मुहावरे और अर्थ और वाक्य – “Idiom (मुहावरे)” is an Arabic word which means “to be accustomed” or “to be practiced”. Some scholars also call it idiom. Idioms convey a special meaning different from the general meaning of the word. Sometimes in our daily life, we express our feelings or thoughts by using the words of idioms.

Idioms are not completely independent, they are used to enhance the beauty of the sentence. Language becomes attractive, effective and interesting just by its use. Through this article, you will be able to know about the idioms (idioms in Hindi) which we use somewhere in our daily life.

मुहावरा – अँगारे बरसना ।।।
अर्थ – अत्यधिक गर्मी पड़ना।
वाक्य प्रयोग – जून मास की दोपहरी में अंगारे बरसते प्रतीत होते हैं।।।

मुहावरा – अंगारों पर पैर रखना
अर्थ – कठिन कार्य करना।
वाक्य प्रयोग -युद्ध के मैदान में हमारे सैनिकों ने अंगारों पर पैर रखकर विजय प्राप्त की।।।।

मुहावरा – अन्धी सरकार
अर्थ -विवेकहीन शासन।
वाक्य प्रयोग – कालाबाजारी खूब फल-फूल रही है, किन्तु अन्धी सरकार उन्हीं का पोषण करने में लगी है।।।।

मुहावरा – अन्धे की लाठी लकड़ी.होना
अर्थ – एकमात्र सहारा होना।
वाक्य प्रयोग – निराशा में प्रतीक्षा अन्धे की लाठी है।।।।

मुहावरा – अपना उल्लू सीधा करना
अर्थ – स्वार्थ सिद्ध करना।
वाक्य प्रयोग- अर्चना ने हमेशा अपने काम को लेकर अपना उल्लू सीधा करने का प्रयास किया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।।।।

मुहावरा – आपे से बाहर होना
अर्थ – क्रोध से अपने वश में न रहना
वाक्य प्रयोग-सीता ने अपने आपे से बहार होकर नीता को खरी खोटी सुनाई।

मुहावरा – अंगारों पर लोटना
अर्थ – ईर्ष्या और जलन से कुढ़ना।
वाक्य प्रयोग- सीमा के प्रमोशन की बात सुनकर उसका दोस्त राहुल अंगारों पर लोटने लगा।

मुहावरा – अपने पैरों पर खड़ा होना
अर्थ – स्वावलम्बी होना।
वाक्य प्रयोग – जब तक लड़का अपने पैरों पर खड़ा न हो जाए, तब तक उसकी शादी करना उचित नहीं है।

मुहावरा – उल्लू सीधा करना
अर्थ – किसी को बेवकूफ बनाकर काम निकालना।
वाक्य प्रयोग – फसाद करानेवाले लोग तो अपना ही उल्लू सीधा करते हैं।

मुहावरा – आँख में खटकना
अर्थ – बुरा लगना,पसंद न आना
वाक्य प्रयोग– ईंमानदार व्यक्ति अधिकतर लोगों की आँखों में खटकते है।

मुहावरा – आँख का उजाला
अर्थ – बहुत प्यारा होना/अति प्रिय होना
वाक्य प्रयोग– सीता अपने माता–पिता की आँखों का उजाला है।

मुहावरा – आँख में घर करना
अर्थ -हृदय में बसना
वाक्य प्रयोग– भाविका की सुंदरता मोहन की आँखों में घर कर गई।

मुहावरा – अंगार बरसना
अर्थ – कड़ी धूप होना।
वाक्य प्रयोग- गर्मियों के मौसम में अंगार बरसते हैं।

मुहावरा – आगे का पैर पीछे पड़ना
अर्थ – विपरीत गति या दशा में पड़ना
वाक्य प्रयोग– सारिका के दिन अच्छे नहीं हैं, आजकल उसके आगे का पैर पीछे पड़ रहा है।

मुहावरा – आटे दाल की फ़िक्र होना
अर्थ – जीविका की चिन्ता होना
वाक्य प्रयोग-तुम कोई नौकरी नहीं करते क्या तुम्हें आटे दाल की फ़िक्र नहीं है ।

मुहावरा – अक्ल का दुश्मन होना
अर्थ – मूर्ख होना।
वाक्य प्रयोग– शालिनी को अक्ल का दुश्मन कहना गलत नहीं है,क्यूंकि वह काम ही ऐसे करती है ।

मुहावरा – एक आँख से देखना
अर्थ – सबके साथ समानता का व्यवहार करना, पक्षपातरहित होना।
वाक्य प्रयोग – सच्चा शासक वही होता है, जो सबको एक आँख से देखता है।

मुहावरा – आँख चुराना
अर्थ – कतराना,नजरअंदाज करना
वाक्य प्रयोग-जब से उसने मेरी दुकान से उधार लिया है तब से वह आँख चुराने लगा है।

मुहावरा – आग बबूला होना
अर्थ – अत्यधिक क्रोधित होना,बहुत गुस्सा आना
वाक्य प्रयोग– कई बार मना करने पर भी जब दूकानदार नहीं माना, तो जनता उसपर आग बबूला हो उठी।

मुहावरा – अपने पाँव में कुल्हाड़ी मारना
अर्थ – अपने अहित का काम स्वयं करना।
वाक्य प्रयोग – तुमने अपने मन की बात प्रकट करके अपने पाँव में स्वयं कुल्हाड़ी मारी।

मुहावरा – आँखें नीची होना
अर्थ – लज्जा से गड़ जाना, लज्जा का अनुभव करना।
वाक्य प्रयोग – छेड़खानी के आरोप में बेटे को हवालात में बन्द देखकर पिता की आँखें नीची हो गईं।

मुहावरा: घर घाट एक करना
अर्थ: कठिन परिश्रम करना
वाक्य प्रयोग: नौकरी के लिए संजय ने घर घाट एक कर दिया।

मुहावरा – डंका बजाना
अर्थ – प्रभाव जमाना
वाक्य प्रयोग – आस्ट्रेलिया ने सब देशों की टीमों को हरा कर अपना डंका बजा दिया।

मुहावरा – टाँग अड़ाना
अर्थ – अड़चन डालना
वाक्य प्रयोग – हर बात में टाँग ही अड़ाते हो या कुछ आता भी है तुम्हे ?

मुहावरा – जूते पड़ना
अर्थ – बहुत निंदा होना
वाक्य प्रयोग – अभी आपको मेरी बात समझ में नहीं आ रही। जब जूते पड़ेंगे तब समझ में आएगी।

मुहावरा – दिन गँवाना
अर्थ – समय नष्ट करना
वाक्य प्रयोग – बेरोजगारी में रोहन आजकल यूँ ही दिन गँवा रहा है।

मुहावरा – पासा पलटना
अर्थ – स्थिति उलट जाना
वाक्य प्रयोग – क्या करें पास ही पलट गया। सोचा कुछ था हो कुछ गया।

मुहावरा – झाँसे में आना
अर्थ – धोखे में आना
वाक्य प्रयोग – वह बहुत होशियार है, फिर भी झाँसे में आ गया।

मुहावरा – टुकुर-टुकुर देखना
अर्थ – टकटकी लगाकर देखना
वाक्य प्रयोग – भिखारी भीख माँग रहा था और उसका छोटा-सा बच्चा सबको टुकुर-टुकुर देखे जा रहा था।

मुहावरा – डूब मरना
अर्थ – बहुत लज्जित होना
वाक्य प्रयोग – इस तरह की बातें मेरे लिए डूब मरने के समान हैं।

मुहावरा – अंक में समेटना
अर्थ – गोद में लेना,आलिंगनबद्ध करना
वाक्य प्रयोग -शिशु को रोता हुआ देखकर माँ से रहा नहीं गया माँ ने सिसु को तुरंत अपने अंक में समेटा।

मुहावरा – आग पर तेल छिड़कना
अर्थ – और अधिक भड़काना
वाक्य प्रयोग– बहुत से लोग सुलह करवाने की जगह और आएग में तेल छिड़कने का काम करते हैं।

मुहावरा – आँखें चार होना/आँखें दो-चार होना
अर्थ -प्रेम होना।
दुष्यन्त और शकुन्तला की आँखें चार होते ही उनके हृदय में प्रेम का उद्रेक हो गया।

मुहावरा – आँख का तारा
अर्थ – अत्यन्त प्यारा।
प्रत्येक सुपुत्र अपने माता-पिता की आँखों का तारा होता है।

मुहावरा – उँगली पर नचाना
अर्थ – संकेत पर कार्य कराना।
रमेश अपनी पत्नी को उँगलियों पर नचाता है।

मुहावरा – उड़ती चिड़िया पहचानना
अर्थ – दूर से भाँप लेना।
दारोगा ने सिपाही से कहा, “ऐसा अनाड़ी नहीं हूँ, उड़ती चिड़िया पहचानता हूँ।”

मुहावरा – गिन-गिनकर पैर रखना
अर्थ – सुस्त चलना, हद से ज्यादा सावधानी बरतना
वाक्य प्रयोग – माना कि थक गये हो, मगर गिन-गिनकर पैर क्या रख रहे हो ? शाम के पहले घर पहुँचना है या नहीं ?

मुहावरा – गर्दन ऐंठी रहना
अर्थ – घमंड या अकड़ में रहना
वाक्य प्रयोग – सरकारी नौकरी लगने के बाद तो उसकी गर्दन ऐंठी ही रहती हैं।

मुहावरा – गर्दन फँसना
अर्थ – झंझट या परेशानी में फँसना
वाक्य प्रयोग – उसे रुपया उधार देकर मेरी तो गर्दन फँस गई हैं।

मुहावरा – गरम होना
अर्थ – क्रोधित होना
वाक्य प्रयोग – अंजू की दादी जरा-जरा सी बात पर गरम हो जाती हैं।

मुहावरा – गुस्सा पीना
अर्थ – क्रोध दबाना
वाक्य प्रयोग – गुस्सा पीकर रह गया। चाचा का वह मुँहलगा न होता, तो उसकी गत बना छोड़ता।

मुहावरा – गूलर का फूल होना
अर्थ – लापता होना
वाक्य प्रयोग – वह तो ऐसा गूलर का फूल हो गया है कि उसके बारे में कुछ कहना मुश्किल है।

मुहावरा – उड़ती चिड़िया के पंख गिनना
अर्थ – कार्य-व्यापार को देखकर व्यक्तित्व को जान लेना।
उड़ती चिड़िया के पंख गिननेवाले गुरु विरजानन्द ने दयानन्द को निस्संकोच अपना शिष्य बना लिया।

मुहावरा – गाल फुलाना
अर्थ – रूठना
वाक्य प्रयोग – अंशु सुबह से ही गाल फुलाकर बैठी हुई है।

मुहावरा – गुजर जाना
अर्थ – मर जाना
वाक्य प्रयोग – मेरे दादाजी तो एक साल पहले ही गुजर गए और तुम आज पूछ रहे हो।

मुहावरा – आकाश-पाताल एक करना
अर्थ – अत्यधिक प्रयत्न अथवा परिश्रम करना।
वानरों ने सीताजी की खोज के लिए आकाश-पाताल एक कर दिया।

मुहावरा – अँगारे सिर पर धरना
अर्थ – विपत्ति मोल लेना।
सोच-समझकर काम करना चाहिए। उससे झगड़ा लेकर व्यर्थ ही अंगारे सिर पर मत धरो।

मुहावरा – प्राणों की बाजी लगाना
अर्थ – जान की परवाह न करना
वाक्य प्रयोग – चिंता मत करो। प्राणों की बाजी लगाकर वह तुम्हारी रक्षा करेगा।

मुहावरा – नाम डुबोना
अर्थ – प्रतिष्ठा, मर्यादा आदि खोना
वाक्य प्रयोग – सीमा ने घर से भाग कर अपने माँ-बाप का नाम डुबो दिया।

मुहावरा – खटाई में पड़ना
अर्थ – झमेले में पड़ना, रुक जाना
वाक्य प्रयोग – बात तय थी, लेकिन ऐन मौके पर उसके मुकर जाने से सारा काम खटाई में पड़ गया।

मुहावरा – खटाई में डालना
अर्थ – किसी काम को लटकाना
वाक्य प्रयोग – उसनेतो मेरा काम खटाई में डाल दिया। अब किसी और से कराना पड़ेगा।

मुहावरा – खाई से निकलकर खंदक में कूदना
अर्थ – एक परेशानी या मुसीबत से निकलकर दूसरी में जाना
वाक्य प्रयोग – मुझे ज्ञात नहीं था कि मैं खाई से निकलकर खंदक में कूदने जा रहा हूँ।

मुहावरा – जी खट्टा होना
अर्थ – मन में वैराग पैदा होना
वाक्य प्रयोग – मेरे दादाजी का तो शहर से जी खट्टा हो गया है। वे अब गाँव में ही रहते हैं।

मुहावरा – ईमान बेचना
अर्थ – विश्वास समाप्त करना।
ईमान बेचकर धन कमाना मनुष्य को शोभा नहीं देता।

मुहावरा – ईद का चाँद होना
अर्थ – कभी-कभी दर्शन देना।
नौकरी पर चले जाने के बाद दीपक बहुत दिनों पश्चात् अपने मित्र से मिला। इस पर मित्र ने कहा कि यहाँ से जाने के बाद तो तुम ईद के चाँद ही हो गए।

मुहावरा – उँगली उठाना
अर्थ – दोष दिखाना।
समय आने पर ही वास्तविकता का पता चलता है। प्रदीप की सच्चाई पर किसी को सन्देह नहीं था, किन्तु अब तो लोग उस पर भी उँगली उठाने लगे हैं।

मुहावरा – गोद सूनी होना
अर्थ – संतानहीन होना
वाक्य प्रयोग – जब तुम्हारी गोद सूनी है तो किसी बच्चे को गोद क्यों नहीं ले लेते ?

मुहावरा – गोबर गणेश
अर्थ – मूर्ख
वाक्य प्रयोग – वह तो एकदम गोबर गणेश है, उसकी समझ में कुछ नहीं आता।

मुहावरा – गोलमाल करना
अर्थ – काम बिगाड़ना/गड़बड़ करना
वाक्य प्रयोग – मुंशी जी ने सेठ जी का सारे हिसाब-किताब का गोलमाल कर दिया।

मुहावरा – खोपड़ी पर लादना
अर्थ – किसी के जिम्मे जबरन काम मढ़ना
वाक्य प्रयोग – अधिकतर कर्मचारियों के छुट्टी पर जाने के कारण एक या दो कर्मचारियों की खोपड़ी पर काम लादना पड़ा।

मुहावरा – खोलकर कहना
अर्थ – स्पष्ट कहना
वाक्य प्रयोग – मित्र, जो कहना हैं, खोलकर कहो, मुझसे कुछ भी मत छिपाओ।

मुहावरा – खोज खबर लेना
अर्थ – समाचार मिलना
वाक्य प्रयोग – मदन के दादा जी घर छोड़कर चले गए। बहुत से लोगों ने उनकी खोज खबर ली तो भी उनका पता नहीं चला।

मुहावरा – अँगूठा चूसना
अर्थ – बड़े होकर भी बच्चों की तरह नासमझी की बात करना।
कभी तो समझदारी की बात किया करो। कब तक अंगूठा चूसते रहोगे?

मुहावरा – अन्न-जल उठना
अर्थ – मृत्यु के सन्निकट होना।
रामेश्वर की माँ की हालत बड़ी गम्भीर है, लगता है कि अब उसका अन्न-जल उठ गया है।

मुहावरा – आठ-आठ आँसू बहाना
अर्थ – बहुत अधिक रोना।
सुभाष अपने पिता के स्वर्गवास पर आठ-आठ आँसू रोया।

मुहावरा – आड़े हाथों लेना
अर्थ – शर्मिन्दा करना।
मोहन बहुत बढ़-चढ़कर बातें कर रहा था, जब मैंने उसे आड़े हाथों लिया तो उसकी बोलती बन्द हो गई।

मुहावरा – खुदा-खुदा करके
अर्थ – बहुत मुश्किल से
वाक्य प्रयोग – रामू खुदा-खुदा करके दसवीं में उत्तीर्ण हुआ हैं।

मुहावरा – गुल खिलना
अर्थ – नयी बात का भेद खुलना, विचित्र बातें होना
वाक्य प्रयोग – सुनते रहिये, देखिये अभी क्या गुल खिलेगा।

मुहावरा – गधे को बाप बनाना
अर्थ – काम निकालने के लिए मूर्ख की खुशामद करना
वाक्य प्रयोग – रामू गधे को बाप बनाना अच्छी तरह जानता हैं।

मुहावरा – गर्दन ऐंठी रहना
अर्थ – घमंड या अकड़ में रहना
वाक्य प्रयोग – सरकारी नौकरी लगने के बाद तो उसकी गर्दन ऐंठी ही रहती हैं।

मुहावरा – गर्दन फँसना
अर्थ – झंझट या परेशानी में फँसना
वाक्य प्रयोग – उसे रुपया उधार देकर मेरी तो गर्दन फँस गई हैं।

मुहावरा – गरम होना
अर्थ – क्रोधित होना
वाक्य प्रयोग – अंजू की दादी जरा-जरा सी बात पर गरम हो जाती हैं।

मुहावरा – गिरगिट की तरह रंग बदलना
अर्थ – बातें बदलना
वाक्य प्रयोग – गिरगिट की तरह रंग बदलने से तुम्हारी कोई इज्जत नहीं करेगा।

मुहावरा – गाल बजाना
अर्थ – डींग हाँकना
वाक्य प्रयोग – जो करता है, वही जानता है। गाल बजानेवाले क्या जानें ?

मुहावरा – गिन-गिनकर पैर रखना
अर्थ – सुस्त चलना, हद से ज्यादा सावधानी बरतना
वाक्य प्रयोग – माना कि थक गये हो, मगर गिन-गिनकर पैर क्या रख रहे हो ? शाम के पहले घर पहुँचना है या नहीं ?

मुहावरा – खुशामदी टट्टू
अर्थ – खुशामद करने वाला
वाक्य प्रयोग – वह तो खुशामदी टट्टू हैं, खुशामद करके अपना काम निकाल लेता हैं।

मुहावरा – खूँटा गाड़ना
अर्थ – रहने का स्थान निर्धारित करना
वाक्य प्रयोग – उसने तो यहीं पर खूँटा गाड़ लिया हैं, लगता हैं जीवन भर यहीं रहेगा।

मुहावरा – आधा तीतर आधा बटेर
अर्थ – अधूरा ज्ञान।
या तो हिन्दी बोलिए या अंग्रेजी। यह क्या, आधा तीतर आधा बटेर।

मुहावरा – अपना उल्लू सीधा करना-अपना काम निकालना।
कुछ लोग अपना उल्लू सीधा करने के लिए दूसरों को हानि पहुँचाने से भी नहीं चूकते।

मुहावरा – आँख का काजल चुराना
अर्थ – सफाई के साथ चोरी करना
वाक्य प्रयोग – इतने लोगों के बीच से घड़ी गायब ! चोर ने तो जैसे आँखों का काजल ही चुरा लिया है

मुहावरा – आँखों में धूल झोंकना
अर्थ – सरे आम धोखा देना
वाक्य प्रयोग –परीक्षक की आँखों में धूल झोंककर कुछ विद्यार्थी अच्छे अंक तो पा जाते हैं, परंतु इससे उन्हें जीवन में सफलता नहीं मिलती

मुहावरा -अपनी खिचड़ी अलग पकाना
अर्थ – सबसे पृथक् कार्य करना।
कुछ लोग मिलकर कार्य करने के स्थान पर अपनी खिचड़ी अलग पकाना पसन्द करते हैं।

मुहावरा – खून-खच्चर होना
अर्थ – बहुत मारपीट या झगड़ा होना
वाक्य प्रयोग – सुबह-सुबह दोनों भाइयों में खून-खच्चर हो गया।

मुहावरा – खून पीना
अर्थ – शोषण करना
वाक्य प्रयोग – सेठ रामलाल जी अपने कर्मचारियों का बहुत खून चूसते हैं।

मुहावरा – ख्याली पुलाव पकाना
अर्थ – असंभव बातें करना
वाक्य प्रयोग – अरे भाई! ख्याली पुलाव पकाने से कुछ नहीं होगा, कुछ काम करो।

Originally posted 2023-12-23 17:26:37.